मंगलवार 13 जनवरी 2026 - 13:10
हम वैश्विक उपनिवेशवाद के खिलाफ़ हालते युद्द मे है कुछ किराए के एजेंट हमारे क्रांतिकारी साहस को पस्त नही कर सकते

हौज़ा / आयतुल्लाह अराकी ने 12 जनवरी 2026 को दंगाईयो के खिलाफ़ क़ुम अल मुक़द्देसा मे होने वाले सार्वजनिक प्रदर्शन मे संबोधित करते हुए कहाः हमारी पहचान हुसैनी और अल्वी है। हमे इस समय वैश्विक उपनिवेशवाद का सामना है। जनता की आर्थिक समस्याओ को गंभीरता से लें।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरान के शहर क़ुम अल मुक़द्देसा मे हालिया घटनाओ के खिलाफ जिन मे दंगाईयो और तागू़ती एजेंटो ने देश भर मे आतंकवाद और सार्वजनिक सम्पत्ति सहित मुक़द्देसात का अपमान किया, एक भव्य रैली निकाली गई जिसमे हौज़ा ए इल्मिया की सुप्रीम काउंसिल के सदस् आयतुल्लाह अराकी ने संबोधन के दौरान लोगो की चेतना और समझदारी पर बधाई देते हुए कहाः आप सम्मानित और गय्यूर कौम बधाई के पात्र है जो अपने हुसैनी और अल्वी नज़रयात पर मज़बूती से काएम है और जो वादा अहले बैत (अ) से किया है इस पर साबित कदम है।

उन्होने ईरान मे हुए हालिया आतंकवादी घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि आज जनता का यह जमावड़ा इस्लामी गणतंत्र और सुप्रीम लीडर से मुहब्बत और इस्लामी निज़ाम के सिद्धांत से गहरे संबंध का सबूत है और आप लोगो की यह मौजूदी जाहिर करती है कि कुछ किराए के एजेंट हमारी क्रातिंकारी साहसो को पस्त नही कर सकते।

ہم عالمی استکبار کے خلاف حالت جنگ میں ہیں / چند کرائے کے ایجنٹ ہمارے انقلابی حوصلوں کو پست نہیں کر سکتے

आयतुल्लाह अराकी ने कहाः हम मानते है कि हमारे देश मे भी कुछ समस्याए मौजूद है और इन पर प्रदर्शन करना और अपनी आवाज़ अधिकारीयो तक पहुंचाना जनता का जायज़ अधिकार है लेकिन इस आड़ मे देश मे अफरा तफ़री फैलाना और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुक़सान पहुंचाना यहा तक कि मस्जिदो, क़ुरआन और इमाम ज़ादो के मज़ारो को आग लगाना ईरान जनता मे से किसी एक व्यक्ति का भी काम नही यह लोग अमेरिका और ज़ायोनी दुशमन के कारिंदे है जो जनता के जायज़ प्रदर्शन को दंगो और आतंकवाद  की ओर ले गए और अपने वहशीपन से उपनिवेशवाद की निंदनीय योजनाओ को व्यवहारिक करने के लिए सर्गम है।

उन्होने आगे कहाः दुशमन को यह नही भूलना चाहिए कि हम हुसैनी है, हमारी पहचान हुसैनी और अल्वी होना है और हम क़ुरआन और अहले बैत (अ) और सुप्रीम लीडर का अनुसरण करने वाले है

ہم عالمی استکبار کے خلاف حالت جنگ میں ہیں / چند کرائے کے ایجنٹ ہمارے انقلابی حوصلوں کو پست نہیں کر سکتے

हौज़ा ए  इल्मिया की सुप्रीम काउंसिल के सदस्य ने कहाः अमेरिका और ज़ायोनिस्ट जिन के हाथ निर्दोष लोगो के खून से रंगे है और इसी तरह उनके कारिंदे कभी भी हमारी बा शऊर और बा बसीरत जनता को धोखा नही दे सकते, यह जनता एकजुट है और क्रांति और इस्लामी निज़ाम के नज़रयात की पाबंद और हम अपने उच्च दृष्टिकोण से कभी पीछे नही हटेंगे। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha